गुलाबपुरा (सीपी जोशी) विधानसभा आम चुनाव 2023_ 24 में स्वीप प्रोग्राम के अंतर्गत आगुंचा शहीद भगत सिंह सर्कल पर कला जत्था का आयोजन किया गया।
जिसमें कर्मचारी महावीर तेली,सांवरलाल बलाई,मनोज आशोपा,सुखदेव डोली, लादूराम चौधरी,राम रतन रेगर,रामपाल बलाई द्वारा लघु नाटक व गीत के माध्यम से मतदाताओं को बिना किसी लोभ लालच के अधिक से अधिक स्वतंत्र मतदान करने का आह्वान किया।
इस मौके पर विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति, सरपंच ज्योति नागर व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।